0
0
Read Time:54 Second
कोटखाई : सड़क दुघर्टना में 30 साल के युवक की मौत।
30 सितंबर 2021
शिमला : जिला के कोटखाई क्षेत्र के पान्दली रोड़ पर बीती रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 30 साल के युवक की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक लगभग 10 बजे विनय आयु 30 वर्ष,पुत्र स्वर्गीय रमेश चौहान , गांव पान्दली अपनी कार संख्या HP.14.A.0947 से कोकूनाला से अपने घर आ रहा था पान्दली रोड में जीरो पॉइंट से लगभग 50 मीटर आगे हादसे का शिकार हो गया, जिसमे विनय की मौत हो गई, इस समाचार से क्षेत्र मे शोक की लहर फ़ैल गई है।