तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, 3 की मौत 3 की हालत गंभीर
किसान आंदोलन (Farmers Protest) में हिस्सा लेकर घर जा रही महिलाओं पर ट्रक चढ़ाने की दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है. इसमें 6 महिलाएं आन्दोलन से घर जा रही थी |यह मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है. गुरुवार 28 अक्टूबर की सुबह तकरीबन 6 बजे एक ट्रक ने महिला किसानों को कुचल दिया. हादसे में 3 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है |
किसान आंदोलन में हिस्सा लेकर लौट रही थीं
घटना बहादुरगढ़ के झज्जर रोड फ्लाईओवर के नीचे हुआ. आजतक संवाददाता मनजीत सहगल के अनुसार, ये महिलाएं यहां किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई थीं. डिवाइडर पर बैठी हुई थीं. उसी समय एचआर 55 N-2287 नंबर के एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. 2 महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा दिया |
मृतक महिलाओं के नाम हैं – छिंदर कौर (60 साल), अमरजीत कौर (58 साल) और गुरमेल कौर (60 साल). ये महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं. घायलों को बहादुरगढ़ से पीजीआईएमसी रोहतक रेफर किया गया है|
बता दें कि किसान रोटेशन के तहत आंदोलन में शामिल होते हैं. ये महिला आंदोलनकारी अपनी बारी के तहत आंदोलन में शामिल होने के बाद वापस घर जा रही थीं. इन सभी को ऑटो में बैठकर रेलवे स्टेशन जाना था. लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक में डस्ट भरा था. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.