केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा : पेट्रोल पर 5 और डीजल पर ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाई, कल से लागू होंगी नई कीमतें
शिमला – लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत। दिवाली से 1 दिन पूर्व केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देने का फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया गया है। नई कीमतेंकल यानी दिवाली के दिन से लागू हो जाएंगी। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर है।
आपको बता दें कि लंबे समय से प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी परंतु आज छोटी दिवाली के अवसर पर ना ही कीमतें बढ़ी और अब केंद्र सरकार द्वारा राहत भी दी गई है। डीजल की कीमतें देश के कई शहरों में ₹110 तक पहुंच गई है वहीं पेट्रोल ने भी 121 का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किए गए थे उस समय देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में मात्र 15 पैसे की कमी की गई थी।
वहीं बीते सितंबर की बात करें तो पिछले 28 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में ₹8.85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बीती 28 तारीख को पेट्रोल 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था आपको बता दें कि सितंबर महीने के अंतिम दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई थी और यह बढ़ोतरी मंगलवार तक जारी रही।