The news warrior
30 मार्च 2023
सोलन : हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ के तहत चाँदपुर गाँव के पूर्व सैनिक के साथ विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रूपये ठगने का मामला सामने आया है । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर लुधियाना व नवांशहर के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर : खाई में गिरा टिप्पर, चालक ने इस तरह बचाई जान
कनाडा का विजिटर वीजा दिलाने का दिया झांसा
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में जगतार सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव चांदपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और वह कनाडा जाना चाहता था। हरदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह, बलवंत कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव जरेठी (टांडा) तहसील माछीवाड़ा जिला लुधियाना और परमजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ADB प्रागपुर कैथगढ तहसील बलाचौर जिला नवांशहर ने उन्हें कनाडा का विजिटर वीजा दिलाने का झांसा दिया।
यह भी पढ़ें : एकल नारी शक्ति संगठन की मांग, एकल महिलाओं की पेंशन को किया जाए 5 हजार
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज
इसकी ऐवज में उन्होंने 3 लाख रुपए मांगे, जो उसने दे भी दिए, लेकिन तीनों ने उसे न तो विदेश भेजा और न ही अब पैसे वापस कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।