the news warrior
12 जनवरी 2023
घुमारवीं
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ | इसका शुभारंभ समाजसेवी व हिम सर्वोदय स्कूल के सहप्रबंधक कमल महाजन के द्वारा किया गया | आयोजित समिति ने मुख्यातिथि का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचित करवाया | कमल महाजन ने बॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया| आयोजकों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया |
इस प्रतियोगिता का पहला मैच ब्लू आर्मी घुमारवीं तथा खान -11 टीमों के बीच हुआ | जिसमें ब्लू आर्मी ने खान-11 को 20 रनों से हरा दिया| घुमारवीं में आयोजित बालाजी क्रिकेट क्लब की इस प्रतियोगिता में कुल 34 टीमें भाग ले रही हैं | सभी मैच नॉकआउट प्रणाली के तहत करवाए जा रहे है|
नशे से बचकर खेलों में रुचि लें युवा
इस मौके पर मुख्यातिथि कमल महाजन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है जबकि सरकार के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है| युवाओं को नशे को छोड़कर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में नौकरी के कई प्रकार के अवसर मिल सकें |
उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र के युवाओं के लिए चिंता का विषय है कि उन्हें खेलने के लिए कोई खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है| जिसके कारण खिलाड़ियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, फिर भी जो भी संसाधन उपलब्ध हैं उनका भरपूर लाभ उठाएं | इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को खेल खेल भावना से खेलने व अपना सौ प्रतिशत योगदान देकर अपनी टीम को जीताने में भूमिका निभाने का आग्रह किया है|
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दी जाएगी नगदी राशि
प्रतियोगिता के आयोजक सौरभ पटियाल तथा धीरज धर्माणी ने बताया कि नॉकआउट चरण में सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे तथा सेमीफाइनल व फाइनल मैच 20 ओवर के होंगे | उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये व ट्रॉफी ईनाम स्वरूप दी जाएगी | इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर, बेस्ट क्षेत्र रक्षक खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिए जाएंगे |
इस मौके पर शुभम मदान, विशाल रतवान, रिशू कुमार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे |