The news warrior
14 जून 2023
देश/विदेश : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन उससे पहले ही समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज तूफान चल रहा है । वहीं देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है । गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट है ।
यह भी पढ़ें : NEET रिजल्ट जारी, हिमाचल में चारवी बनी स्टेट टॉपर,ऑल इंडिया रैंक 136
4500 लोगों को किया स्थानांतरित
IMD के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का आज सबसे ज्यादा असर दिखेगा । गुजरात के द्वारका और कच्छ जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है । द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है । चक्रवात पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था वो अब वह थोड़ा पश्चिम दिशा की ओर मुड़ गया है । उन्होंने कहा कि शायद इससे द्वारका ज्यादा प्रभावित न हो । लेकिन प्रशासन पूरी तरह से स्थिति से निपटने के लिए तैयार है । इसके लिए पूरे जिले के 4500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है ।
यह भी पढ़ें : रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले का बेटा बना राजनितिक विज्ञान का सहायक प्रोफेसर
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की 17 टीमों को तैनात किया गया है। इनमें से कच्छ में चार, द्वारका और राजकोट में तीन, जामनगर में दो और पोरबंदर में एक टीम तैनात किया गया है।