The news warrior
10 मार्च 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से स्वर्ण संगठन सड़कों पर उतरे हैं। जातिगत आरक्षण और समाज में जाति के आधार पर भेदभाव को लेकर देवभूमि स्वर्ण संगठन के कार्यकर्ता 22 दिन से एक मशाल यात्रा निकाल रहे हैं । आक्रोश पैदल रैली शुक्रवार को शिमला पहुंची। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें :अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि देश में जाति के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की गई है वह सही नहीं है । आरक्षण की व्यवस्था आर्थिक आधार पर होनी चाहिए और गरीबी रेखा से नीचे रह रहे स्वर्णों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए ।
यह भी पढ़ें : करसोग में राशन से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौके पर मौत
आर्थिक आधार पर दिया जाए आरक्षण
देवभूमि स्वर्ण संगठन ने कहा कि आज तक स्कूल से लेकर बच्चे, नौजवान रोजगार के क्षेत्र में किसान और सभी क्षेत्रों में आरक्षण के आधार पर बंटवारा हुआ है। इसे खत्म करने के लिए लगातार वे पैदल मशाल यात्रा कर रहे हैं और वे राज्य और केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि इस ओर ध्यान देकर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए।
सचिवालय के बाहर भी देवभूमि स्वर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।