THE NEWS WARRIOR
18/06/2022
हिमाचल प्रदेश में 10 और चंडीगढ़ में होगा एक एग्जामिनेशन सेंटर
हमीरपुर:-
हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई करने की डेट को बढ़ा दिया है। पहले इसकी लास्ट डेट 18 जून तक थी लेकिन, अब इसे 26 जून कर दिया है। बहुत कम बच्चों ने एंट्रेंस के लिए अप्लाई किया था,वहीं, कुछ छात्रों का कहना है की पोर्टल न चल पाने से वह अप्लाई नहीं कर पाए। ऐसे में डेट को बढ़ा दिया जाना चाहिए। टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोफेसर राजेंद्र गुलेरिया ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े:-
घुमारवीं में युवक से शादी के नाम पर ठगे पैसे, जाने पूरा मामला
गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया की टेक्निकल यूनिवर्सिटी और संबंधित शिक्षण संस्थानों में बीटेक ,बी फार्मेसी, एमसीए और एमबीए में एडमिशन लेने वालों को पहले एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। वहीं बीटेक, बी फार्मेसी और एमसीए का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 10 जुलाई को सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। उसी दिन एमबीए का एंट्रेंस शाम 2 से 4 बजे होगा।
10 जुलाई को होगा एग्जाम
प्रोफेसर गुलेरिया ने कहा कि 10 जुलाई को एग्जाम प्रदेश के 10 एग्जामिनेशन सेंटर में करवाए जाएंगे। इस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए हिमाचल प्रदेश में 10 एग्जामिनेशन सेंटर होंगे और एक चंडीगढ़ में होगा। उन्होंने बताया की एग्जाम से संबिधित पूरी जानकारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े:-