नई दिल्ली
Airtel के बाद अब vodafone और idea ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स के प्राइस को बड़ा दिया है | यह नए ट्रैफिक पूरी तरह airtel के जैसे होंगे. vodafone और idea की नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू होंगी . इन कंपनियों ने अपने बेस प्लान 79 को बढाकर 99 रुपये कर दिया है . इस प्लान की सुविधाए airtel के जैसे ही होंगी .टेलिकॉम कम्पनियों का यह मूव एवरेज रिवन्यू पर यूजर( ARPU) बढ़ाने के लिए किया गया है .ट्रैफिक हाइक के बाद अब vodafone ,idea का sms प्लान 179 से शुरु होगा .जो पूरी तरह एयरटेल जैसे ही होंगे
प्लान्स की कीमतें बढने के बाद अब यूजर्स को 1.50 GB डेली डाटा के लिए 719 रूपये चुकाने होंगे .इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है .इसके साथ ही सेलेक्टेड4G डाटा वाउचर की कीमतों में इजाफा किया गया है .
vodafone idea के इन्वेस्टर्स के लिए यह अच्छी खबर हैं इससे कंपनी अब कस्टमर्स से ज्यादा पैसे कम सकेगी . हलांकि अगर कंपनी आपने युजेर्स खोती है. तो ARPU को फायदा नही मिलेगा . अब कंपनी के बेस प्लान के लिए यूजर्स को
- अब 99 रूपये खर्च करने होंगे इसमें टाकटाइम के साथ यूजर्स को 200mb डेटा बी भी दिया जाता है ,
- सालभर के रिचार्ज के लिए 2399 की जगह अब 2899 रूपये कीमत चुकानी होगी.
- 299 रूपये वाले अनलिमिटेड प्लान क लिए अब 359 रूपये देने होंगे .
- 251 रूपये वाला डेटा प्लान अब 298 में मिलेगा .