बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका , 716 पदों पर होगी भर्ती

0 0
Spread the love
Read Time:8 Minute, 30 Second

बेरोजगार युवाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्रों, कॉल सेंटर (बीपीओ), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंकों में नए वर्ष में नौकरियों का पिटारा खुल गया है | एजेंसी ने अधिसूचना/ विज्ञापन संख्या: 55779//- DF//-47 के तहत विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है | हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन आउटसोर्सिंग एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (716) पदों को भरने के लिए 18 जनवरी 2023 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं |इन पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी है| प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर पदनाम लिखकर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं | निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिया जाएंगे |

एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न पदों में टेलीकॉलिंग बीपीओ मेल एंड फीमेल, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड सिविल, एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, परचेज ऑफीसर, एचआर ट्रेनी रिक्रूटमेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, हेवी ड्राइवर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ,एरिया सेल्स मैनेजर, बाइक ड्राइवर कम पैकर, क्लर्क कम अकाउंट्स ऑफीसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव बैंक , रिलेशनशिप मैनेजर बैंक, लैब असिस्टेंट, स्टोर हेड, कैश कस्टोडियन, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल, एचआर डिप्टी मैनेजर, जनरल हेल्पर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , प्रोजेक्ट कंट्रोलर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, पीएन कम चौकीदार, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, पेट्रोल पंप अटेंडेंट , बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की गई है|

1 जनवरी 2023 की जनगणना के अनुसार आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है |अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है|इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक ,स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, पीजीडीसीए, एमसीए, बीसीए, डीसीए ,एमकॉम, बीकॉम, बीएससी बीएड ,एमएससी साइंस, बीटेक, एमटेक, आईटीआई /एएनएम /जीएनएम डिप्लोमा डिग्री हिमाचल सरकार/भारत सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है|यह सभी पद रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं|

छटनी परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा उम्मीदवारों का चयन 

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित/ छटनी परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा | एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी|लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र (हिस्ट्री), जनरल हिंदी ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, विषय से संबंधित बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे | लिखित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2023 को एजेंसी की आधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर एवं अन्य समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा | यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा |

अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही होंगे जारी 

अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे |यहां स्पष्ट बता दें , कि सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य जनरल, एससी, एसटी ,ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, स्वतंत्रता सेनानी, एपीएल, बीपीएल, के लिए निर्धारित (जीएसटी एक्ट अधिनियम) आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क (1880) रुपए निर्धारित किया गया है , जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों को फरवरी माह के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी | यह सभी पद प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, डाबर इंडिया लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग , स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीबी फाइनेंस , लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड, फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड , मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स , हीरो हौंडा, महिंद्रा, कैप्शन इंडिया लिमिटेड, एम टीजीएम ऑटोक्राफ्ट, ग्रीन फील्ड एडवेंचर लिमिटेड, रिलायंस, एयरटेल, बीपीओ कॉल सेंटर इंफिनिक्स मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ,पीएचसी सेंटरों में भरे जाएंगे|नियुक्ति/ चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10740/- से लेकर 35970/- सीटीसी ग्रेड पे- राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा | चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर /नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे| एजेंसी द्वारा नियुक्त चुने गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली क्षेत्रों में जॉइनिंग करनी होगी| इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड , ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , इंसेंटिव, बोनस, ओवरटाइम, प्रमोशन, की सुविधा भी मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं|

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने दिया सिनेमाघरों को यह आदेश, जनता की हुई मौज

Spread the loveसुप्रीम कोर्ट ने दिया सिनेमाघरों को यह आदेश, जनता की हुई मौज The News  Warrior 05 जनवरी मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने जम्मू और कश्मीर  कोर्ट के एक आदेश को रद्द कर दिया, जिसने सिनेमाघरों में लोगों को अपना भोजन और […]

You May Like