फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी, शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म
शिमला – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से अपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। राजधानी में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है इस संदर्भ में शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजौली निवासी युवती ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है युवती ने बताया है कि 3 महीने पहले फेसबुक पर एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई फिर बातचीत का सिलसिला बढ़ा और कुछ दिन बाद कालीबाड़ी मंदिर में दोनों की मुलाकात हुई। वहां से युवक युवती को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
शादी का झांसा देकर युवक 3 महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। अब उसने शादी करने से इनकार कर दिया और युवती के साथ मारपीट की गई। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।