0
0
Read Time:1 Minute, 16 Second
सियासी हलचल : पंजाब के बाद राजस्थान में बगावत के सुर, गहलोत के ओएसडी ने भी दिया इस्तीफा।
19 सितंबर 2021
सियासी हलचल : पंजाब के सीएम के इस्तीफे के बाद अब राजस्थान में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। गहलोत के ओएसडी ने देर रात अपना इस्तीफा दे दिया है। इसे भी पंजाब से जोड़कर देखा जा रहा है। अपना लंबा चौड़ा इस्तीफा उन्होंने सीएम को भेजा है।
इस्तीफे का कारण उन्होंने खुद के एक ट्वीट को बताया है। दरअसल, ट्विटर पर उन्होंने लिखा था कि ‘मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…। बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए..’ लोकेश शर्मा का कहना है कि उनके ट्वीट को राजनीतक रंग दिया जा रहा है। इसे पंजाब की सियासत से जोड़ा जा रहा है, यह गलत है। इसलिए वे अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
यह रहा वो ट्वीट जिसे लेकर ली गई सियासी चुटकी