कारगिल युद्ध पर दिया गया प्रतिभा सिंह का बयान दर्शाता है कांग्रेस की मानसिकता।
12 अक्टूबर 2021
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह द्वारा कारगिल युद्ध पर दिए गए बयान का हर जगह विरोध हो रहा है। लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मंडी लोकसभा उपचुनाव से भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि कारगिल युद्ध पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के द्वारा जो बयान दिया गया है वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि यह दुनिया की पहली ऐसी लड़ाई है जो 16 से 18000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई है और इसमें 500 से अधिक सैनिक शहीद हुए हैं। मंडी व कुल्लू की अगर बात करें तो कारगिल युद्ध में 13 से अधिक सैनिकों ने अपने प्राण गवाएं हैं। कारगिल युद्ध भारत की प्रतिष्ठा का सवाल था और भारत की सेना ने इसे फतेह भी किया है। कांग्रेस नेताओं के द्वारा कारगिल युद्ध को लेकर जो बयानबाजी की जा रही है वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में भारत की सेना ने पाकिस्तान का मुकाबला किया था।
यह भी पढ़ें : ढाई साल की मासूम को नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने कूचला, अस्पताल में हालत गंभीर
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय राम स्वरुप शर्मा के द्वारा जो विकास कार्य शुरू किए गए थे उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा लग घाटी के भुभु जोत पर भी टनल निर्माण की बात स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा के द्वारा कही गई थी। यह टनल सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और कुल्लू व जोगिंदर नगर की दूरियां भी इससे काफी कम होंगी। ऐसे में टनल का निर्माण करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।