0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
The news warrior
22 सितंबर 2023
कांगड़ा : हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है । पुलिस का तस्करों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी है । पुलिस ने कांगड़ा के डमटाल के छन्नी में 50.46 ग्राम चिट्टे की खेप सहित भाई व बहन को गिरफ्तार किया गया है।
घर पर दी पुलिस ने दबिश
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने पुलिस थाना डमटाल के तहत छन्नी में एक भाई व बहन को 50.46 ग्राम के साथ घर से ही दबोचने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार आरोपियों कर घर पर दबिश दी और तलाशी ली ।तलाशी के दौरान उनके कब्जे से यह खेप बरामद हुई। दबिश में घर के मलिक गोविंदा व उसकी बहन रोशनी देवी को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।