THE NEWS WARRIOR
12/04/2022
सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने कर दी है प्रक्रिया शुरू
इच्छुक उम्मीदवार 13 से 27 अप्रैल तक सादे कागज पर कर सकते हैं आवेदन
अधिसूचना विभाग की वेबसाइट पर कर दी गई है अपलोड
शिमला:-
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर सभी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 13 से 27 अप्रैल तक सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित एसडीएम कार्यालय और प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किए जा सकते हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है पत्र
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा. पंकज ललित ने पत्र जारी कर दिया है। उपनिदेशकों को कहा है कि वे इसका प्रचार प्रसार करें, ताकि कोई भी इच्छुक आवेदन से वंचित न रहें। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। मल्टी टास्क वर्कर को 5825 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इस बारे में अधिसूचना विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
मल्टी टास्क वर्कर का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसके लिए कुल 38 अंक निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव की ओर से जारी किया गया दूरी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि और आयु प्रमाण पत्र, ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्यधिक गरीब का प्रमाण पत्र, विभिन्न श्रेणियों के प्रमाण पत्र, विधवा, अनाथ, संदर्भित प्रमाण पत्र, पाठशाला के लिए दान में दी गई भूमि का प्रमाण पत्र, एससी, एसटी, बीपीए का प्रमाण पत्र, परिवार में कोई सदस्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में न हो, उसका प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न करें।
यह भी पढ़े………………………………..