THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 6 जुलाई
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजेंद्र सिंह पठानियां ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कमेटी के तहत जिला बिलासपुर के विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत मोरसिंघी के गांव कसोहल, वार्ड न0 7 व ग्राम पंचायत मैहरी-काथला के गांव कुलवाडी, वार्ड न0 1 में नई उचित मूल्य की दुकानें जनहित में खोली जानी प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र फार्म-ए ( Himachal Pradesh specified essential commodities regulation of distribution order, 2019 ) पर अपना बायोडाटा एवं वित्तिय प्रबन्धन दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां सहित दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का सत्यापित प्रमाण पत्र व सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण जोकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो, बी.पी.एल./ओ.बी.सी./एस.सी./एस.
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थाएं जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायक समूह, सहकारी सभा तथा महिलाओं के समूह को दी जाएगी। दूसरी प्राथमिकता एकल महिला/विधवा/शारीरिक विकलांग/भूतपूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोजगार (जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है) जबकि हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क करें।