एचपीयू में पीएचडी की सीटें बढ़ाई जाए, एबीवीपी ने अधिष्ठाता अध्ययन को सौंपा ज्ञापन।
04 अक्टूबर 2021
शिमला।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शोध समिति ने अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा।प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नई भर्तियां हुई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नए शिक्षक भर्ती का स्वागत करती है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के लगभग सभी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति हुई है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए प्रशासन द्वारा दाखिले करवाए जा रहे है इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शोध समिति ने अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा और पीएचडी की सीटें बढ़ाने की मांग उठाई।
विक्रांत ने कहा कि प्रत्येक विभागों में नए शिक्षक भर्ती हुए है उन शिक्षकों के पास शोधार्थी छात्र होने चाइए ताकि प्रत्येक विषयों में शोध कार्य विकसित हो सकें। पीएचडी में सीटें बढ़ाने से शोध को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बढ़ावा मिलेगा।
किसी भी विकासशील देश लिए शोध आवश्यक होता है देश की दशा और दिशा दोनो देश के पढ़े लिखे युवाओं की शिक्षा पर निर्भर करती है आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शोध समिति ने शोध कार्यों के बढ़ावे हेतु विश्वविद्यालय अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा और अधिष्ठाता अध्ययन ने विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित में उठाई गई मांग को वास्तविक मांग बताते हुए शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।