सराज का दुलारा प्रदेश का प्यारा जयराम हमारा – अंकुश कौशल

0 0
Spread the love
Read Time:1 Minute, 53 Second

सराज का दुलारा प्रदेश का प्यारा जयराम हमारा 

निकला एक छोटे से गांव से मिस्त्री का वो बेटा था
कोई न जाने इस राज्य का आने वाला वो नेता था

मंडी कॉलेज में जाकर छात्र राजनीति में आया था
न जाने कौन वो जोहरी था जिसने ये हीरा आगे लाया था।

दिल्ली गया एक बार घूमने कुछ छात्र नेताओं के वो संग
जब बोले उस महफ़िल में तो छाया जैसे उसका ही रंग।

मंडी कॉलेज में वो जीता छात्र चुनाव का संघ
फीका पड़ गया उस दौर में लाल झंडे का रंग।

98 का फिर दौर था आया जब विधानसभा वो आया था
उसके बाद जो जैसे उस पर सेवा का नशा ही छाया था।

समाजसेवा का नशा देख लोगों ने उसे जिताया था
2017 में पांचवीं बार विधानसभा पहुंचाया था।

जनता की आशाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री बन वो आए
प्रदेश की राजनीति में जैसे हो एक पल में ही वो छाए।

नए चेहरे और नए जोश से इस प्रदेश में थे वो आए
आते ही समाज सुधार के कई प्रारूप साथ में लाये।

जनमंच से लोगों में जाकर एक नई पहचान बनाई
गुड़िया हेल्पलाइन के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई।

संकल्प हेल्पलाइन एक आयी जो सबकी समस्याओं का हल था
वो नेता इतना सरल स्वभाव का न मन में उसके कोई छल था।

कवि -अंकुश कौशल

गाँव सरकाघाट जिला मंडी से हैं

मोबाइल नम्बर – 97-360-74880

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

नवोदय विद्यालय कोठीपुरा की छठी कक्षा में दाखिले के लिए रखी लिखित परीक्षा स्थगित

Spread the loveनवोदय विद्यालय कोठीपुरा की छठी कक्षा में दाखिले के लिए रखी लिखित परीक्षा स्थगित बिलासपुर 19 अप्रैल    जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा जिला बिलासपुर प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में कक्षा छठी में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 16 […]

You May Like