सराज का दुलारा प्रदेश का प्यारा जयराम हमारा
निकला एक छोटे से गांव से मिस्त्री का वो बेटा था
कोई न जाने इस राज्य का आने वाला वो नेता था
मंडी कॉलेज में जाकर छात्र राजनीति में आया था
न जाने कौन वो जोहरी था जिसने ये हीरा आगे लाया था।
दिल्ली गया एक बार घूमने कुछ छात्र नेताओं के वो संग
जब बोले उस महफ़िल में तो छाया जैसे उसका ही रंग।
मंडी कॉलेज में वो जीता छात्र चुनाव का संघ
फीका पड़ गया उस दौर में लाल झंडे का रंग।
98 का फिर दौर था आया जब विधानसभा वो आया था
उसके बाद जो जैसे उस पर सेवा का नशा ही छाया था।
समाजसेवा का नशा देख लोगों ने उसे जिताया था
2017 में पांचवीं बार विधानसभा पहुंचाया था।
जनता की आशाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री बन वो आए
प्रदेश की राजनीति में जैसे हो एक पल में ही वो छाए।
नए चेहरे और नए जोश से इस प्रदेश में थे वो आए
आते ही समाज सुधार के कई प्रारूप साथ में लाये।
जनमंच से लोगों में जाकर एक नई पहचान बनाई
गुड़िया हेल्पलाइन के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई।
संकल्प हेल्पलाइन एक आयी जो सबकी समस्याओं का हल था
वो नेता इतना सरल स्वभाव का न मन में उसके कोई छल था।
कवि -अंकुश कौशल
गाँव सरकाघाट जिला मंडी से हैं
मोबाइल नम्बर – 97-360-74880