the news warrior
11 फरवरी 2023
बिलासपुर : बिलासपुर के जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणव चंदेल का चयन हिमाचल प्रदेश की सीनियर बैडमिंटन टीम में हुआ है । वह पुणे महाराष्ट्र में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाली 84वीं योनेम्स सनराईज राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
यह भी पढ़ें : स्वदेश दर्शन योजना के तहत विकसित होंगे पौंग एवं जंजहैली क्षेत्र : मुख्यमंत्री
अंडर – 19 स्टेट स्कूली बैडमिंटन चैंपियन का जीत चुके हैं खिताब
जानकारी देते हुए जिला बिलासपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विभोर शर्मा ने बताया कि 16 वर्षीय प्रणव चंदेल का चयन सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है । प्रणव सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने वाले बिलासपुर जिला के पहले खिलाड़ी हैं। प्रणव मिक्सड डबल इवेंट में रूबी कटनौरिया के साथ मिलकर इस स्पर्धा में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रणव गत वर्ष अंडर – 17 मिक्सड डबल अंडर-19 मिक्सड डबल अंडर-17 डबल प्रतिस्पर्धा में इस वर्ष हिमाचल का राष्ट्रीय स्तर पर भुवनेश्वर में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्तमान में प्रणव चंदेल अंडर – 19 स्टेट स्कूली बैडमिंटन चैंपियन का खिताब भी जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने का किया आग्रह ।
प्रणव के चयन पर जिला बिलासपुर बैडमिंटन संघ के प्रधान सुनील गुप्ता, आरएल शर्मा, मेहर चंद गुप्ता, डॉ. प्रवेश शर्मा, आदित्य मोहन कश्यप, संजीव गौतम, निशान्त भारद्वाज, नवजोत कटवाल, नीरज वसु, दीपक शर्मा और किरण भारद्वाज और महासचिव विभोर शर्मा ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए प्रणब चंदेल को शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।