अपनी मांगो को मनवाने के पश्चात लोक निर्माण विभाग ठेकेदारों ने अपनी मशीनरी दोबारा तैनात कर दी है। ठेकेदार अब काम पर लौट आए हैं। ठेकेदारों ने गुरुवार से काम की जिम्मेदारी संभाल ली। इससे पूर्व तमाम ठेकेदार शिमला में एकत्र हुए और उन्होंने सरकार से उनकी मांगों को मानने पर खुशी जताई है। ठेकेदारों की हड़ताल की वजह से प्रदेश भर में विकास कार्य ठप पड़ गए थे। इसे देखते हुए कैबिनेट की आपात बैठक प्रदेश सरकार ने बुधवार को शिमला में बुलाई थी। बैठक में ठेकेदारों को राहत देने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इसके बाद गुरवार को सभी ठेकेदार लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उन्होंने मांगें पूरी होने पर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया।
इस दौरान ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र नरवाल, चेयरमैन राजेश शर्मा और एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एसके विज मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वीरवार से सभी ठेकेदार काम शुरू कर रहे हैं और उनके सभी कामगार लौट आए हैं। अब ठेकेदार तय समय पर काम को पूरा करेंगे। उधर, लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शुुभाशीष पांडा ने बताया कि हड़ताल खत्म होने से अब सभी विकास कार्य दोबारा से शुरू हो पाएंगे और लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।