टॉपर अक्षिता बनना चाहती हैं डॉक्टर , 10 से 11 घंटे पढ़ाई कर प्राप्त किया हिमाचल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में पहला स्थान

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 18 Second
THE NEWS WARRIOR
18/06/2022

विधायक जीतराम कटवाल ने तीनों बेटियों व उनके माता-पिता को को दी बधाई, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर   

तीनों बेटियों ने सुपर सौ योजना के तहत हासिल की थी एक लाख की राशि

बरठीं:-

बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं की मेडिकल की छात्रा अक्षिता शर्मा ने हिमाचल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 98.8 फीसदी अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, इसके अलावा इसी पाठशाला की तनवी देवी ने आठवां व कंचन शर्मा ने दसवां स्थान प्राप्त कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पाठशाला के अध्यापकों सहित स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल ने तीनों बेटियों व उनके माता-पिता से दूरभाष पर बातचीत करके बधाई दी। अक्षिता ने बताया कि हैं वह डॉक्टर बनना चाहती है ताकि गरीब लोगों की सेवा कर सके।

यह भी पढ़े:-

NIELIT करवा रहा हैं ‘O’ level का 1 वर्षीय फ्री कंप्यूटर कोर्स, 20 जून आवेदन की अंतिम तिथि

शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली अक्षिता के पिता देशराज शर्मा पेशे से अध्यापक हैं और माता दीपा कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही।  उसका एक भाई जेबीटी की शिक्षा ग्रहण कर रहा है हैं। अक्षिता ने 500 में से 493 अंक लेकर प्रदेश में टॉप किया है। अक्षिता ने बताया की इससे पहले दसवीं की परीक्षा में उन्होंने 96 प्रतिशत से अधिक नंबर लेकर मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती सुपर सौ योजना के तहत एक लाख की राशि भी पारितोषिक रूप में ग्रहण की थी।

पाठशाला स्टाफ व माता-पिता ने दी अक्षिता को शुभकामनाएं

अक्षिता ने बताया कि 10वीं में जिला में टॉप करने पर जिलाधीश महोदय ने भी पांच हजार की राशि उन्हें दी थी। अक्षिता ने बताया कि दसवीं के बाद ही मन मे ठान लिया था कि वह 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करेगी, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत करना शुरू की। अक्षिता ने बताया की घर के काम में हाथ बंटाते हुए प्रतिदिन 10 से 11 घंटे पढ़ाई करती थी। अक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। टॉपर अक्षिता को पाठशाला स्टाफ उसके माता-पिता व सगे संबंधियों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़े:-

अब सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर से करेगी शिमला पुलिस गश्त

तन्वी देवी ने हासिल किया आठवां स्थान 

इसी पाठशाला की तन्वी देवी ने 500 में से 485 अंक लेकर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। तनवी ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करती थी दसवीं में उसे भी मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती सुपर सौ योजना के तहत एक लाख की राशि प्राप्त हुई थी। उसने बताया कि उसके पिता राजेश कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि उसकी मां नीलम कुमारी एक गृहिणी है।

कंचन शर्मा ने हासिल किया दसवां स्थान 

दसवें स्थान पर रही इसी पाठशाला की छात्रा कंचन शर्मा ने भी सुपर सौ योजना के तहत एक लाख  की राशि हासिल की थी 12वीं की परीक्षा देने के बाद वह एनडीए की कोचिंग अंबाला से ले रही है। इस मौके पर क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य यशपाल पटियाल एसएससी के प्रधान दिनेश पराशर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरजीत कैंथ पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष मनोज कुमार परासर सहित अन्य अध्यापकों व ग्रामीणों ने छात्राओं को बधाई दी है।

 

 

 

यह भी पढ़े:-

युवाओं के लिए अग्निपथ योजना एक सुनहरा मौका, विपक्ष युवाओं को न करें भ्रमित – राजेंद्र गर्ग

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांवटा साहिब की योगिता बनी लाचार साधु के लिए फरिश्ता

Spread the love THE NEWS WARRIOR 18 /06 /2022 एसडीएम विवेक महाजन की मदद से करवाया गया नि:शुल्क ऑपरेशन मानवता और निष्काम सेवा का उदाहरण हैं योगिता पांवटा साहिब:- साधु अनिल नाथ एक दुर्घटना के बाद दोनों पांव से लाचार होने के बाद 6 महीने से दर्दनाक पीड़ा से गुजर […]

You May Like