the news warrior
1 फरवरी 2023
मंडी : हिमाचल के मंडी जिले के नेरचौक में मंडी-चंडीगढ़ हाईवे पर 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई । यह हादसा हाईवे पर मेडिकल कॉलेज के बाहर पेश आया है । एक दूसरे से टकराने से दोनों कारें आगे से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। चालकों ने पुलिस को शिकायत दी जिससे ने मौके पर पहुँच कर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार से पेश आया हादसा
पुलिस थाना बल्ह में राज पुत्र चंद्रमणि निवासी गांव टांडा ने नीरज शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है । उन्होंने शिकायत में कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक के बाहर नीरज शर्मा ने अपनी गाड़ी नंबर HP33E-8475 से उनकी गाड़ी HP23D-3305 को टक्कर मार दी। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।