THE NEWS WARRIOR
08 /10 /2022
आरोपी युवकों मे से एक युवक की पहचान हेमंत कुमार निवासी चौंतडा मोहल्ला, जबकि दूसरे युवकओबडी मोहल्ला के रूप में हुई
चंबा:
हिमाचल के चंबा की SIU टीम ने 2 युवकों से 129 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवकों मे से एक युवक की पहचान हेमंत कुमार (31) निवासी चौंतडा मोहल्ला, जबकि दूसरे युवक (27) ओबडी मोहल्ला के रूप में हुई है।
पुलिस को देखकर आंखें चुराने लगे
जानकारी के अनुसार, थाना सदर के तहत SIU टीम ने हेड कॉन्स्टेबल परमेश की अगुआई में करिंया के सरई नाले के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। नाके के दौरान भरमौर की तरफ से एक बाइक आई। बाइक पर दो 2 युवक सवार थे। टीम ने जब बाइक को रोका तो बाइक में सवार दोनों युवक घबरा गए,और पुलिस को देखकर आंखें चुराने लगे।
NDPS के तहत मामला दर्ज
जिस पर उन्हें शक हुआ और बाइक की तलाशी ली। बाइक की तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे एक पालिथीन का लिफाफा निकला। पुलिस ने जब उस लिफाफे को खोला तो उसमें 129 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: