जिला स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट बिलासपुर में आयोजित, 40 खिलाड़ियों ने लिया भाग।
बिलासपुर, 04 अक्टूबर 2021
लुहणू वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स गोविंद सागर झील में बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट 2021 का आयोजन बिलासपुर में किया गया ।
जिला स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट 2021 की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल गौतम एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष सराज अख्तर ने की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सदर बिलासपुर सुभाष गौतम ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि एसडीएम सदर बिलासपुर सुभाष गौतम को हिमाचली टोपी स्मृति चिन्ह एवं हिमाचली शाल देकर सम्मानित किया। वाटर स्पोर्टस प्रशिक्षक जमुना ठाकुर एवं कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि जिला के लगभग 40 खिलाड़ी वाटर स्पोर्ट्स की फ्रेंडली मीट में भाग लिया ।
इस मौके पर बच्चों को कायकिंग ,कनोइग ,राफ्टिंग स्विमिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम सदर बिलासपुर सुभाष गौतम ने कहा कि युवा देश का भविष्य है युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खिलाड़ियों को खेल के स्तर पर प्रदेश स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर आगे बढ़ना चाहिए ।
उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में 14 साल के बाद गोविंद सागर झील में राष्ट्रीय स्तर की कायकिंग एण्ड कनोइग चैपियनशिप का आयोजन 24 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक किया जा रहा है ।जिससे बिलासपुर पर्यटन की दृष्टि में विश्व मानचित्र पर उभर कर आएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष सीमा चंदेल , इम्तियाज खान , कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत , जिला कार्यकारिणी सदस्य अविनाश शर्मा , बिंदिया चंदेल मौजूद रहे।