The News Warrior
घुमारवीं, 10 अगस्त, 2023: घुमारवीं उपमंडल के रेन बसेरा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर परिषद घुमारवीं, वन विभाग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र और छात्रा में संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय लोग साथ दें तो घुमारवीं को चंडीगढ़ की तर्ज पर हरा भरा किया जाएगा। जिसके लिए बड़े स्तर पर मोरपंखी पौधे रोपे जाएंगे। इस अभियान के तहत स्कूल के एनसीसी एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने पौधारोपण करके मनाया गया
इनमें 15 पौधे दाडु के, 25 आंवला, 25 जामुन, 10 सिल्वर ऑक और 100 मोरपंखी पेड़ लगाकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया गया। इस पर घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बच्चों और अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के लिए सोशल स्किल्स डवलप करना जरूरी है। इसके लिए बच्चों को पार्क में उनके साथियों के साथ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
बच्चों को जहां-तहां कचरा डालने से रोका जाए और उन्हें प्लास्टिक की वजह से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में बताया जाए। बच्चों से पर्यावरण से जुड़े कई प्रकार के सवाल पूछकर भी आप उनकी जिज्ञासा को बढ़ा सकते हैं।