0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
हमीरपुर : चलती बाइक पर सवार युवक को सांप ने काटा, अस्पताल में युवक की मौत।
21 सितंबर 2021
हमीरपुर : जिला के थाना क्षेत्र नादौन में बड़ा क्षेत्र में बाइक पर सवार एक युवक को चलती बाइक पर सांप ने डंक मार दिया। जिससे हड़बड़ाहट में युवक का बाइक पर से नियंत्रण हट गया और गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित किया गया। बाइक पर चलते हुए सांप ने युवक को कैसे काट दिया इस पर संशय बरकरार है परन्तु हो सकता है सांप बाइक पर पहले से ही लिपटा हो और युवक ने ध्यान न दिया हो, या पेड़ पर से कहीं अचानक गिरा हो। इस दुखदाई खबर पर एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री जिला परिषद आशीष डोगरा बीडीसी वाइस चेयरमैन वीरेंद्र पठानिया सहित गांव के लोगों ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।