शिमला – त्योहारी सीजन में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन द्वारा त्योहारों पर घर लौटने वालों के लिए अतिरिक्त बस सर्विस शुरू की जा रही है बुधवार को पथ परिवहन द्वारा 123 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। आपको बता दें कि निगम प्रबंधन द्वारा चंडीगढ़ दिल्ली वृद्धि के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है ताकि लोगों को त्योहारों पर घर लौटने में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
पथ परिवहन द्वारा बुधवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से दिल्ली के लिए 48 तहसील बसों का संचालन किया जा रहा है देहरा व कुल्लू से दिल्ली के लिए दो-दो बस का संचालन किया जा रहा है धर्मशाला व शिमला से 1-1 वॉल्वो बस भी चलाई जा रही है। वहीं एचआरटीसी द्वारा चंडीगढ़ से 50 और बद्दी से 20 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है।
वहीं हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम प्रबंधन का कहना है कि यदि यात्रियों की सुविधा के लिए डिमांड बढ़ती है तो अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया जाएगा परिवहन द्वारा सोमवार को 89 बसों का संचालन किया गया था तथा इन सभी बसों में 100% ऑक्युपेंसी दर्ज की गई है।
दिल्ली से आने वाली बसें
स्थान साधारण बस वॉल्वो
हमीरपुर 6 0
देहरा 4 1
ऊना 6 0
बिलासपुर 4 0
सरकाघाट 2 0
कुल्लू 0 2
बैजनाथ 4 0
पालमपुर 6 0
नगरोटा 5 0
धर्मशाला 4 1
पठानकोट 2 0
चंबा 1 0
नाहन 2 0
सोलन 2 0
शिमला 0 1