जिओ के प्रीपेड प्लान के दाम बढ़े, 1 दिसंबर से आपकी जेब पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली : एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जिओ ने प्रीपेड प्लान की कीमतों में 20% तक की बढ़ोतरी कर दी है एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड प्लान में इससे पहले 25% की बढ़ोतरी की थी।
एयरटेल के नए रेट 26 नवंबर से लागू हो गए हैं जबकि JIO के नए रेट 1 दिसंबर से लागू होंगे। जिओ ने अपने टैरिफ प्लान के रेट में भी बढ़ोतरी की है। जिओ द्वारा अपने प्लान की कीमतें बढ़ाने की घोषणा रविवार को की गई । रिलायंस जियो ने दावा किया है कि उनके प्लान की कीमत जरूर बढ़ी है लेकिन अभी भी वह अन्य कंपनियों के मुकाबले किफायती प्लान उपलब्ध करवा रहे हैं।
जिओ के नए प्लान में 31 रुपए से ₹480 तक का इजाफा हुआ है जियो फोन के लिए विशेष तौर से लाए गए ₹75 वाले प्लान की कीमत अब ₹91 हो गई है वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 वाला टैरिफ प्लान भी अब ₹155 में मिलेगा वही 1 साल की वैधता वाले प्लान के रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है पहले जो प्लान ₹2399 में मिलता था वह प्लान अब ग्राहकों को 2879 रुपये में उपलब्ध होगा।