नौकरी – HPPSC के अंतर्गत 12 पदों पर भर्ती 35000 तक वेतन, पढ़िए पूरी खबर
शिमला – हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने विज्ञापन संख्या. 60/11-2021के तहत लेबर वेलफेयर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPPSC Labour Welfare Officer Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर 22 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के लेबर एंड एंप्लॉयमेंट विभाग में लेबर वेलफेयर ऑफिसर के कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10300 रुपए से 34800 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवारों को 5000 रुपए ग्रेड पे मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।