सड़क हादसों को रोकेगा प्रियल का मॉडल

0 0
Spread the love
Read Time:3 Minute, 8 Second

 

THE NEWS WARRIOR
6/12/2022

घुमारवीं : 

उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार की 11वीं की प्रियल शर्मा ने तीखे मोड़ों पर होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए एक सेंसर युक्त सिस्टम तैयार किया है। इस मॉडल के तहत पहाड़ों पर बनी सड़कों के साथ-साथ तीखे मोड़ों पर होने वाले हादसों पर रोक लग सकेगी।

सड़क हादसों को कम करना मॉडल का उद्देश्य

प्रियल शर्मा ने बताया कि आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। यहां पर अक्सर देखा जाता था कि तीखे मोड़ों पर गाडिय़ां आमने-सामने टकराने या एक-दूसरी गाड़ी को पास देते हुए दुर्घटना का शिकार हो जाती है। ऐसे में पहाड़ों को काटकर सड़कों की चौड़ाई बढ़ाना भी विभागीय स्तर पर मुश्किल भरा रहता था।

चालकों को सामने आ रहे वाहन चालक की पहली ही सूचना मिल जाएगी।

इन हादसों को रोकने के लिए प्रियल ने मॉडल प्रस्तुत किया है। मोड़ पर इस सिस्टम को लगाने से वाहन चालकों को सामने आ रहे वाहन चालक की पहली ही सूचना मिल जाएगी। प्रियल शर्मा ने जो सिस्टम बनाया है, उसे मोड़ के दोनों ओर लगाया गया है। मॉडल के अनुरूप वाहन के मोड़ पर पहुंचते ही दूसरी तरफ लाइट जलेगी व सायरन बज उठेगा। इससे वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन की पहले ही सूचना मिल जाएगी। प्रियल ने बताया कि इस तरह मोड़ों पर सड़क के दोनों तरफ सेंसर युक्त सिस्टम लगाकर हादसों से बचा जा सकेगा।

मॉडल भीड़-भाड़ वाले शहरों में भी उपयोगी साबित   

मोड़ पर जैसे ही वाहन पहुंचेगा तो दूसरी तरफ से आने वाले वाहन चालकों को लाइट जलती मिलेगी और सायरन की आवाज सुनाई देगी। इससे पहाड़ी राज्यों में हादसों से बचा जाएगा। यह मॉडल भीड़-भाड़ वाले शहरों में भी उपयोगी साबित हो सकता है। प्रियल ने इस मॉडल को हाल ही में हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया है। इसमें प्रियल के इस मॉडल को खूब सराहा गया। अब इस मॉडल को राज्यस्तरीय प्रितियोगता के लिए चयनित किया गया है। स्कूल प्रिंसिपल राजेश ने बताया कि प्रियल के मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। प्रियल ने बेहतर मॉडल बनाया है, जो हादसों की रोकथाम के लिए बेहतर साबित होगा।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिमला: नगर निगम में नौकरी का मौका, नए साल में 43 सीटें भरने की तैयारी

Spread the love THE  NEWS WARRIOR 07 /12 /2022 MC प्रशासन ने हमीरपुर चयन आयोग को लिखा पत्र शिमला हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए शिमला नगर निगम में सरकारी नौकरी करने का मौका है। अलग-अलग कैटेगिरी में 43 सीटों को भरने के लिए नगर निगम ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी […]