0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद श्रीनगर घाटी में आतंकियों के निशाने पर अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित, सिख और गैर कश्मीरी हिंदू।
08 अक्टूबर 2021
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। खासकर सितंबर महीने में उन लोगों पर हमले हुए हैं जिन्होंने आतंक के चरम पर भी घाटी नहीं छोड़ी। अल्पसंख्यक हिंदू और सिखों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। सरकार ने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी पर घाटी में माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। नब्बे के दशक में भी ऐसे ही हालात पैदा हो गये थे जब कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ जाना पड़ा था।खास यह है कि ज्यादातर हत्याएं श्रीनगर में ही हो रही है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।