एक कॉल पर कोरोना संक्रमित मरीज को फ्री में घर पहुंचाएगा खाना शिवा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस –
इंजनियर पुरुषोतम शर्मा
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर
हिमाचल के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान शिवा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजनियर पुरुषोतम शर्मा ने कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक से जानकारी साँझा करते हुए कहा है कि शिवा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस इस वैश्विक महामारी में जिला बिलासपुर के सदर और घुमारवीं क्षेत्र में जो कोरोना संक्रमित मरीज को होमआइसोलेट हैं उन्हें फ्री में दोपहर व रात का भोजन उनके घर पहुंचाएगा .
जिसके लिए उन्होंने फोन नम्बर भी जारी किए हैं. फोन करके आप अपना पता बताएं आपको घर पर खाना मिलेगा
शिवा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजनियर पुरुषोतम शर्मा ने बताया इस वक्त पूरा विश्व कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गुजर रहा है इसलिए हमने फैसला लिया है की हम भी देश के लिए इस संकट की घड़ी में अपना योगदान दें I इसी के तहत हमने HELPING HAND , FOOD DRIVE प्रोग्राम शुरू किया है और लोंगो से अपील की है की आप हमारे दिए गए नम्बरों पर फ़ोन करें और अगर आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित मरीज है तो बताएं और उन तक हम मुफ्त खाना पहुंचाएंगे I
इंजनियर पुरुषोतम शर्मा बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के रहने वाले हैं यह प्रमुख समाजसेवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं पूर्व में जिला परिषद के सदस्य भी रह चुकें है .
यह रहे हेल्पलाइन नम्बर-:
Er. Purushotam Sharma -: 98160-79160
Mr. Rakesh – 98050-92566
Mr.Vinod – 98050-92576
नोट-: दोपहर के भोजन के लिए इन नम्बरों पर सुबह 10 :00 बजे तक और रात के खाने के लिए शाम 4 :30 बजे तक फोन करें .