केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के डॉ. दीक्षित शर्मा युवा वैज्ञानिक फैलोशिप से सम्मानित
THE NEWS WARRIOR
धर्मशाला। 30 अप्रैल
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के पशु विज्ञान विभाग, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, के डॉ. दीक्षित शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने युवा वैज्ञानिक फैलोशिप से सम्मानित किया है।
डॉ. दीक्षित शर्मा ने सेंटर फॉर कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइनफॉरमैटिक्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से पीएचडी की डिग्री पूरी की है। डा. दीक्षित विभाग अध्यक्ष डा. सुनील ठाकुर की देखरेख में इस प्रोजेक्ट के तहत काम करेंगे।
स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने यंग साइंटिस्ट फैलोशिप को प्रोजेक्ट शीर्षक “Insight into secretome, metallome and metabolic pathways of rickettsial pathogens: a way towards candidate immunogens for translational medicine” पर सम्मानित किया गया है। डा. दीक्षित की इस सफलता पर केंद्रीय विवि के कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा ने बधाई दी है।