बिलासपुर में अर्धसैनिक बल के जवान की अचानक मौत।
बिलासपुर, 18 सितंबर :
घुमारवीं में एक अर्धसैनिक बल के जवान अचानक मौत हो गई। सिविल अस्पताल के पास अर्द्ध सैनिक बल का एक जवान अचानक बेसुध होकर सड़क किनारे गिया गया। अफरा-तफरी में जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान रमेश चंदेल पुत्र नत्था सिंह चंदेल गांव भंजाल डाकघर सुनकाली जिला ऊना के रूप में हुई है। जवान सीआईएसएफ में सलापड़ में तैनात था जो छुट्टी लेकर घर जा रहा था।
घुमारवीं अस्पताल के पास किसी काम से वह रुका हुआ था। दुकान में उसने अपना सामान भी रखा था। वहां से वह शौचालय जाने के लिए अस्पताल की ओर चल पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक जवान के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।
जिला पुलिस ने की मामले की पुष्टि
पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही जवान की मौत के कारणों का पता चल पाएगा । डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।