T20 वर्ल्ड कप आज से शुरू, क्वालीफाइंग राउंड के लिए आज दो मुकाबले
आईपीएल के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए 7वें ICC T20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार से हो गया है रविवार को क्वालीफाइंग राउंड में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ग्रुप बी के तहत आने वाले ओमान और न्यू ग्रीन के बीच होगा वही दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच होगा। क्वालीफाइंग राउंड के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी।
जहां आज पहले मुकाबले में न्यू ग्रीन और ओमान की टीम सामने होंगी वहीं दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम खेलेंगी। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप B की सदस्य है और यह दोनों टीमें ही मुख्य क्वालीफाई राउंड में क्वालीफाई करने की मुख्य दावेदार मानी जा रही है आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी।
बांग्लादेश ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है घरेलू मैदान पर बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में भी 3-2 से जीत हासिल की है।