Read Time:2 Minute, 9 Second
पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी नहीं राहत, शिमला में पेट्रोल ₹103.37 पैसे
शिमला – देशभर में प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल का दौर जारी है हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम अब ₹103.37 पैसे पहुंच गए हैं राजधानी शिमला में 16 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमतों में 33 पैसे की अतिरिक्त बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 पार कर चुके हैं। वहीं डीजल की बात करें तो डीजल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में सर्वाधिक कीमत ₹95.29 पैसे पहुंच गया है हमीरपुर जिले में यह कीमत दो पैसे कम है।
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 103.37 रुपये प्रति लीटर | 93.90 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 101.69 रुपये प्रति लीटर | 92.45 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 102.67 रुपये प्रति लीटर | 93.29 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 102.30 रुपये प्रति लीटर | 92.93 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 102.73 रुपये प्रति लीटर | 93.41 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 103.16 रुपये प्रति लीटर | 95.27 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 101.84 रुपये प्रति लीटर | 92.59 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 104.85 रुपये प्रति लीटर | 95.16 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 103.18 रुपये प्रति लीटर | 93.75 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 105.02 रुपये प्रति लीटर | 95.29 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 101.73 रुपये प्रति लीटर | 92.51 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 100.83 रुपये प्रति लीटर | 91.69 रुपये प्रति लीटर |