राज्य मानसिक रोग अस्पताल शिमला में भर्ती बेसहारा मनोरोगी उमंग फाउंडेशन ने किया था रेस्क्यू

राज्य मानसिक रोग अस्पताल शिमला में भर्ती बेसहारा मनोरोगी उमंग फाउंडेशन ने किया था रेस्क्यू 

 

शिमला 17 सितंबर 2021

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवाओं में मानवाधिकार संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उमंग फाउंडेशन प्रत्येक रविवार को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसकी पहली कड़ी में 19 सितंबर को “बेसहारा मनोरोगियों को बचाने में समाज की भूमिका” पर कार्यक्रम होगा।

 

उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक विनोद योगाचार्य एवं संजीव शर्मा ने बताया कि गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से हर रविवार को शाम 7 से 8 के मध्य यह कार्यक्रम प्रसारित होगा।

 

उन्होंने कहा कि पहला कार्यक्रम सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा मनोरोगियों को समाज के सहयोग रेस्क्यू कराने से संबंधित है। इसके कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर राज्य मेंटल हेल्थ अथॉरिटी के सदस्य और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव प्रकाश डालेंगे। वे प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में युवाओं की शंकाओं के  समाधान भी करेंगे।

उमंग फाउंडेशन बेसहारा महिलाओं, बेघर बुजुर्गों अनाथ बच्चों, दिव्यांगजनों, गंभीर मरीजों, और ऐसे ही अन्य दुर्बल वर्गों के मानवाधिकारों पर कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।

 

19 सितंबर को शाम 7 बजे बेसहारा मनोरोगियों को बचाने से संबंधित कार्यक्रम में उमंग फाउंडेशन शिमला के फेसबुक पेज के अलावा गूगल मीट के इस लिंक http://meet.google.com/abp-ppmn-vgf के जरिए भी शामिल हुआ जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Next Post

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवाएं प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवाएं प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया Shimla 18 September भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शिमला में राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी द्वारा आयोजित भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवाएं बैच 2018 और 2019 के प्रशिक्षु अधिकारियोें के विदाई समारोह […]

©2022. All rights reserved . Maintained By: H.T.Logics Pvt Ltd