उपचुनाव : युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने मंडी लोकसभा सीट से जताई टिकट की दावेदारी।
30 सितंबर 2021
शिमला : युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने शिमला राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने बैठक बुलाई है। बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले किन्नौर जिला से नेगी निगम भंडारी संबंध रखते हैं। प्रेस वार्ता में निगम भंडारी ने मंडी लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश की है।
बता दें हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा तथा तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में प्रमुख दल बीजेपी, कांग्रेस अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने पर मंथन करेंगे। नवरात्रि में दोनों पार्टियों के आलाकमान नामों को सार्वजनिक करेंगे। पार्टियों ने उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी अपनी पार्टी को बहुमत प्राप्त होने का भी दावा किया है।