बच्चियों को मौत की नींद सुला कर , बच्चियों को छोड़कर जाने की फितरत सी बन गई थी कलयुगी मां की।
मंडी 21 सितंबर 2021
पुलिस ने आरोपी महिला हीना को अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने इसकी जानकारी दी।अपनी नवजात बच्चियों को मौत की नींद सुलाने वाली मां की बच्चियों को छोड़कर जाने की फितरत सी बन गई थी। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से है।महिला ने अपनी दो बच्चियों को खड्ड में फेंक दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, अपने प्रेमी संग फरार होने से पहले भी वो अपनी 9 और 2 साल की दो बेटियों को छोड़कर चली गई थी। कांगड़ा जिला की रहने वाली इस महिला का नाम हीना है, जिसने मंडी शहर के रविनगर वार्ड निवासी युवक के साथ 2011 में लव मैरिज की थी। यहां पर भी इसने दो बेटियों को जन्म दिया, लेकिन जब प्रेमी संग फरार होने की बात आई तो दो वर्ष की मासूम को छोड़कर चली गई। कुछ वर्ष पहले जब इसकी सास की मृत्यु हुई थी तो उस वक्त भी ये घर छोड़कर चली गई थी, जिसे बाद में ढूंढकर लाया गया था। एक वर्ष तक अपने प्रेमी के साथ रहने के बाद जब वापिस अपने ससुराल आई तो दो नवजात बच्चियों को मौत के आगोश में सुला आई।