देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर
किन्नौर – बीती रात हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया पर अचानक देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी के देहांत की झूठी खबर फैलाई गई जिसके बाद प्रशासन द्वारा इसका तुरंत खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों और अफवाह के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।
किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ हैं अपने निवास स्थान पर अपने परिवार के साथ ही है शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर उनके देहांत की झूठी अफवाह फैलाई गई थी जिस पर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है जिन लोगों ने झूठी अफवाह फैलाई है उनके ऊपर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि इसी महीने देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी के देहांत की खबर दो बार फैलाई जा चुकी है फिलहाल अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा किसी को भी नहीं पकड़ा गया है लेकिन अब डीसी किन्नौर में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।