Read Time:1 Minute, 53 Second
FIR होने पर कंगना बेफिक्र- शेयर की बोल्ड तस्वीर, बोली अरेस्ट करने आए तो मूड कुछ ऐसा है
बॉलीवुड की बहुचर्चित अभिनेत्री कंगना राणावत अपने ऊपर इतनी FIR के बाद भी बेफिक्र दिख रही है और यह बात उन की रीसेंट इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर हो रही है। कंगना रनौत द्वारा बोल्ड कपड़ों में तस्वीरें पोस्ट की गई है तस्वीरों पर कंगना ने लिखा “ कि उन पर एक और f.i.r. हो गई है अगर कोई उन्हें अरेस्ट करने आता है तो घर पर ये मूड है। आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में अपने बयान में किसानों की तुलना खालिस्तानियों से की थी जिसकी वजह से उनके ऊपर मुंबई में f.i.r. दर्ज हुई है।
कंगना राणावत हमेशा ही विवादित बयानों से सुर्खियों में रहती हैं उनके ट्वीट और स्टेटमेंट की वजह से उन पर कई बार f.i.r. हो चुकी है किसान आंदोलन के दौरान किसानों की तुलना खाली स्थानों से करने पर उनका देश भर में विरोध हो रहा है और इस दौरान मुंबई में अब उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज हुई है लेकिन इसी बीच कारणों द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ लिखा गया “ नया दिन नई f.i.r….. अगर वे लोग मुझे रेस्ट करने आए तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा है। इस तस्वीर में कंगना वाइन का गिलास हाथ में लिए दिख रही है।