0
0
Read Time:1 Minute, 10 Second
घुमारवीं उपमंडल की गाहर पंचायत के सतपाल धीमान बने एडिशनल सैक्रेटरी फॉरेस्ट
The News Warrior
Ghumarwin
घुमारवीं उपमंडल के लिए दो दिन में चौथी खुशखबरी आई है ।घुमारवीं उपमंडल की गाहर पंचायत के चुड़ानी गांव से HPFS (2009), बैच के सतपाल धीमान ज्वॉइंट सैक्रेटरी फॉरेस्ट से पदोन्नत होकर एडिशनल सैक्रेटरी फॉरेस्ट बन गए हैं जिससे इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है। दो दिन पहले ही घुमारवीं उपमंडल की दधोल पंचायत से शिवकुमार और लेहड़ीसरेल पंचायत से बलवीर सिंह एडिशनल एसपी से एसपी बने थे। पिछले कल आए सिविल सर्विसेज के नतीजों में पड़यालग पंचायत के ईशान जसवाल ने 80वं रैंक हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया था और सतपाल धीमान एडीशनल सेक्रेट्री फॉरेस्ट बनकर चौथी खुशखबरी आ गई ।।