डलहौजी में होटल पैक, कारोबारियों के चेहरे पर लोटी खुशी।
3 अक्टूबर 2021
पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों पर्यटकों की तादात में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में होटल के कारोबारियों के चेहरे पर रौनक आ लौटी है। हिमाचल में मानसून खत्म होने के बाद पर्यटकों ने एक बार फिर पहाड़ों का रूख करना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण काफी संख्या में पर्यटक वापिस लौट गए थे एवं जिनका आने का प्लान था वह भी इन प्राकृतिक आपदाओं के चलते नहीं आए।
ऐसे में कारोबारियों के चेहरे पर हताशा होना लाज़मी था। परंतु इस समय वीकेंड में बड़ी तादाद में पर्यटक आ पहुंचे हैं।होटल कारोबारियों का कहना है कि त्योहारों के समय यह संख्या और भी बढ़ती जाएगी। इस समय वे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल के लंबे अरसे के बाद एक बार पुनः जनजीवन पटरी पर आने लगा है।