The news warrior
11 मई 2023
देश/विदेश : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई के चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर वीरवार को पकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है और उन्हें एक घंटे के अंदर अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए गए हैं ।
यह भी पढ़ें : शिंदे बने रहेंगे मुख्यमंत्री, ठाकरे ने कर दी यह बड़ी गलती वरना फैसला होता कुछ और
यह न्याय के अधिकार का है उल्लंघन
चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान खान की अदालत परिसर से गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अदालत में आया तो उसे वहां से कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि यह तो न्याय के अधिकार का उल्लंघन हुआ। इसके अलावा अदालत परिसर में गिरफ्तारी एक खतरनाक ट्रेंड है। ऐसा ही रहा तो फिर अदालत में कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : पर्यटकों को खूब लुभाएगा टूरिस्ट फेस्टिवल, इस दिन से होगा शुरू
सुप्रीम कोर्ट ले सकती है कोई बड़ा फैसला
कोर्ट ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो से कहा कि इमरान खान को एक घंटे के अंदर अदालत में लाया जाए। कोर्ट के इस आदेश से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इमरान खान को बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इमरान खान के वकील हामिद खान ने कोर्ट में कहा कि वह अग्रिम जमानत के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन अदालत के अंदर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : शहीद सैनिकों के आश्रितों और दिव्यांग सैनिकों को रोजगार, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
हालात बिगड़ने पर लगाया जा सकता है आपातकाल
पूर्व प्रधानमंत्री के वकील ने कहा कि इमरान खान अदालत में अंदर आने के लिए बायोमीट्रिक अपडेट करा रहे थे। इसी दौरान अदालत की दीवार के शीशे तोड़कर पाकिस्तानी सैनिक घुस आए और इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। इसके साथ ही हालात बिगड़े तो पाकिस्तान में फिर आपातकाल भी लगाया जा सकता है।