आयुष विभाग बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 21 जून
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग बिलासपुर के मीटिंग हॉल में सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि आज सबसे पहले हमने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के बाद सुबह 7:00 बजे वर्चुअल ग्रुप से जुड़कर सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। वर्चुअल ग्रुप के माध्यम से पूरे हिमाचल के जिला आयुर्वेद अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी जुड़े।
इसी तर्ज पर हम भी वर्चुअल सत्र के माध्यम से मीटिंग हॉल में कुछ आयुर्वेद अधिकारी इकट्ठा हुए और योग दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर आनंदी शैली, उप मंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा,जिला आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास (कोविड 19), जिला नोडल अधिकारी( आयुष घर द्वार) डॉ मोनिका भारद्वाज, डॉक्टर रोहित, डॉ शिवानी, डॉ प्रियंका, डॉ अशोक, डॉ अनु गुप्ता, डॉक्टर मृदुला, आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीमति रचना मेहता व श्री विकास जी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉक्टर आनंदी शैली ने बताया कि 7 जून से 19 जून तक पूर्व अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव भी मनाया गया। उसमें पूरे जिला बिलासपुर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने वर्चुअल ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन अलग अलग विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया व लाभार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। इसमें कई तरह के रोगी व अन्य लाभार्थी वर्चुअल ग्रुप के माध्यम से जुड़े। 20 जून को रिहर्सल के लिए वर्चुअल ग्रुप के माध्यम से पूरे हिमाचल के जिला स्तर पर अधिकारी व कर्मचारी भी जुड़े। और 21 जून को आज बड़े ही धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।