The news warrior
4 जुलाई 2023
सोलन : हिमाचल में सबसे कम उम्र में एसपी बनने वाले 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने मंगलवार को सोलन में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। गौरव सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता नशा व खनन माफिया पर नकेल कसना होगा।
ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करना भी रहेगी प्राथमिकता
खनन व नशा माफिया को सिखाया सबक
बता दें कि 1 जुलाई, 1990 को आगरा में जन्में धाकड़ व तेजतर्रार IPS अधिकारी गौरव सिंह को हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र में एसपी बनने का गौरव प्राप्त है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने प्रदेश के कई जिलों में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं। गौरव शिमला, बद्दी व कांगड़ा में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही हिमाचल के लाहौल स्पीति व कुल्लू जिला में बतौर एसपी कमान संभाल चुके है। उनका यह कार्यकाल खनन व नशा माफिया को सबक सिखाने वाला रहा था।