झंडूता के नंद लाल शर्मा सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए हुए सम्मानित
बिलासपुर – नंद लाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं इन्होंने एमबीए एमएससी तक की पढ़ाई की । जिसके बाद उहोंने हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक सेवाओं के एक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी । इसी दौरान उन्होंने डीसी चंबा के सहायक कमीशनर एसडीएम मुख्यमंत्री के उप सचिव, सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड भू अधिग्रहण ,आयुर्वेद तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के विशेष स्वास्थ्य सचिव के रूप में कार्य किया।
भारत सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2017 से एसजेवीएनए लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक का नियुक्त किया गया है । नंद लाल शर्मा के पास सरकार में प्रशासन के साथ सार्वजनिक क्षेत्र में ,28 वर्षो का व्यापक अनुभव है । एसजेवीएनल में जुलाई 2008 को नंद लाल शर्मा ने कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन के रूप में पदभार ग्रहण किया था । नंद लाल शर्मा एसजेवीएनएल फाउंडेशन के अध्यक्ष थे जो कंपनी की सीएसआर योजनाओं के लिए जिमेदार है।
दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल ( डीएसआईजे) ने एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एव प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए सम्मानित किया गया एसवीजेएनएल कारपोरेट मुख्यालय भवन शिमला को सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा परियोजना और इसके निर्माण के लिए एसजेवीएनएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा को भारतीय कंकरीट संस्थान शिमला केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया। संस्थान ने वर्ष 2021 के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के सहयोग से कुल 68 पुरस्कार प्रदान किए।नंद लाल को यह पुरस्कार शनान शिमला में एसजेवीएनएल शक्ति सदन के स्टेट आफ-द-आर्ट कारपोरेट मुख्यालय भवन के निर्माण में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए इंडियन कंकरीट इंस्टीट्यूट शिमला सेंटर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट वीपीएस जसवाल, अल्ट्राटेक सीमेंट के क्षेत्रीय प्रमुख वैभव गुप्ता, साई इंजीनियङ्क्षरग एंड फाउंडेशन के सीईओ राज कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने प्रदान किए। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वीपीएस जसवाल ने कहा कि नई सोच और सीमित लागत में अधिक उपयोगी निर्माण जरूरत है। एसजेवीएनएल का शानान स्थित कारपोरट मुख्यालय भवन डिजाइन की आदर्श कसौटी का उदाहरण है।यही कारण है कि इसने हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ निर्मित बुनियादी ढांचा परियोजना का पुरस्कार भी जीता है।