THE NEWS WARRIOR
09 /11 /2022
नोगली, बसहारा में अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी
रामपुर:
हिमाचल के रामपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट हैं। चुनाव के दौरान शराब और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए हर आने और जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसकी कड़ी में मंगलवार देर शाम को रामपुर के नोगली में पुलिस SI मोहन जोशी कर्मचारियों के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। उन्हें सूचना मिली कि कमला देवी PO नोगली तहसील रामपुर अपनी दुकान में अवैध शराब बेच रही है। पुलिस पार्टी ने उसकी दुकान की तलाशी ली और कमला देवी के कब्जे से 10 बोतल देशी शराब बरामद की। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।
24 बोतल अवैध शराब पकड़ी
वही SHO शेर सिंह झाकड़ी अपनी टीम जे साथ गश्त ओर थे तो पुलिस ने बसहारा में गश्त के दौरान 8 बोतल उदय सिंह नेगी पुत्र गंगा राम R/O बसहारा PO करतोट के कब्जे से 8 देशी शराब ऊना नंबर-1 की बोतल पकड़ी है।
साथ ही मंगलवार ASI प्यारे लाल नारकंडा के काली मिट्टी एनएच-05 पर कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि भारत भंडारी पुत्र कृष्ण VPO नारकंडा तहसील कुमारसैन अपने ढाबे में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने उसके ढाबे में तलाशी ली और देशी शराब की 6 बोतल कब्जे में ली। अब पुलिस ने तीनों मामलों में मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट लर है। पुलिस ने ज्यूरी, नोगली, झाकड़ी और भद्राश्व में नाका लगा कर शराब और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है। 3 अलग अलग मामलों में पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब पकड़ी हैं।
यह भी पढ़े:
हिमाचल: EVM मशीनों पर कड़ा पहरा, बूथ के बाहर 10 CRPF जवान तैनात