THE NEWS WARRIOR
16 /07 /2022
बीयर लेकर जा रहे ट्राले की गम्भरपुल की उतराई में ब्रेक फेल, तीन कार सवार घायल
बिलासपुर:-
नेशनल हाइवे 205 चंडीगढ़ मनाली पर गम्भरपुल के समीप सोनीपत हरियाणा से बीयर लेकर बिलासपुर जा रहे एचआर नम्बर ट्राले की उतराई में जाते समय ब्रेक फेल हो गई और ट्राला अपने आगे जा रही दो कारो को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गया । ट्राले की टक्कर केे बाद एक कार सड़क की पुल्लिया में फंस गई तो वही एक कार ट्राले के आगे पलट गई ।
घटनास्थल पर लगा जाम
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट पहुंचाया । घटना के बाद घटनास्थल पर काफी लंबा जाम लग गया वहीं पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे जहां पर यह घटना घटी है वह क्षेत्र पुलिस थाना राम शहर के अंतर्गत पड़ता है इस घटना की सूचना पुलिस थाना राम शहर को दी गई जब तक पुलिस थाना रामशहर की कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक स्वारघाट पुलिस थाना के कर्मचारियों ने यातायात जाम को बहाल करवाया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है l
यह भी पढ़े:-
हिम सुविधा के अंतर्गत जनहित में खोली जाएगी उचित मूल्य की दुकानें- ब्रिजेद्र कुमार