Read Time:2 Minute, 19 Second
नई दिल्ली
शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही 12 सांसदो को राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है।इन सांसदो पर मानसून सत्र में हंगामा करने को लेकर यह कार्यवाही हुई है ।लेकिन सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि सांसदो का निलंबन वापस हो सकता है परंतु इसके लिए निलंबित सांसदो को अपने बर्ताव के लिए क्षमा मांगनी होगी। उसके बाद सरकार इस पर फैंसला कर सकती है । 11अगस्त को मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामा हुआ था जिसके बाद सत्र के पहले दिन ही इन संसदो को निलंबित कर दिया गया है अतः अब से यह संसद सदन की किसी भी कार्यवाही में शामिल नही पाएंगे । जिसको लेकर सदन में आज काफी हंगामा होगा .
संसद के सत्र के दूसरे दिन आज सरकार लोकसभा में 2 और राज्यसभा में 1बिल पेश करेगी।
- लोकसभा में आज हाईकोर्ट जज वेतन और सेवाओं की शर्ते विधेयक 2012 पेश होगा। इस बिल को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडविया सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विनिमय विधेयक को सदन में पेश करेगे. यह विधायक प्रजनन प्रोद्योगिकी क्लीनिको और सहायक प्रजनन प्रोद्योगिकी बैंको के विनिमय और पर्यवेक्षण गलत प्रयोग पर रोक सहायक प्रजनन प्रोद्योगिकी सेवाओ के सुरक्षित और नैतिक अभ्यास और उससे जुड़े उसके प्रासंगिक मामलो को लेकर होगा |
- राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पेश किया जाएगा .इस बिल को जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पेश करेंगेजिसमे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशो को एक जैसी बांध सुरक्षा प्रक्रियाओं को अपनाने में मदद मिलेगी .|